लक्सर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लक्सर पुलिस ने पैदल गस्त निकाला।अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश के अनुपालन में जनपद भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है साथ ही सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ भी कारवाई की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी लक्सर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने लक्सर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के अली चौक, कब्रिस्तान चौक, जामा मस्जिद चौक, ईदगाह चौक,हनुमान चौक आदि अलग अलग इलाको में पैदल गश्त कर के जनता में पुलिस की मौजूदगी का एहसास करवाया पैदल गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने सड़कों पर स्थानीय दुकानदारों से बातचीत भी करते दिखे उन्होंने जनता को भरोसा भी दिलाया कि पुलिस आपकी सेवा में 24 घंटे उपलब्ध है अगर किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो फौरन पुलिस को सूचना दे तत्काल आपकी मदद की जाएगी।
पैदल गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने सड़को पर अवैध अतिक्रमण भी हटवाया साथ ही उन्होंने संदिगध व्यक्तियों की चेकिंग कर सख्त चेतावनी दी। पुलिस ने संदिगध दो पहिया वाहनों की संघन चेकिंग की गई । जांच में बिना नम्बर की मोटर साईकिलों में घूम रहे संदिगध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुए।बिना नम्बर की 20 मोटर साईकिल सीज करते हुए कार्रवाई की गई।और अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 25 व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।पैदल गश्त के दौरान सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार, भिककमपुर चौकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह, सहित तमाम पुलिस के जवान मौजूद रहे।