22 Views

जनपद के उच्च पुलिस अधिकारियों का इस तरफ नही कोई ध्यान, चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों को विभागीय कार्यों को करने के लिए दिक्कतो का करना पड़ रहा है सामना

लक्सर/ क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर आदमपुर पुलिस चौकी कई वर्षो से किराए की दो जर्जर दुकानों में स्थित है। जिसमे यह पुलिस चौकी लक्सर से हरिद्वार मार्ग पर दूसरी मंजिल पर बनी दो छोटी-छोटी किराए की दुकानों में चल रही है। इसमें चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मियों के बैठने तक के लिए भी उचित जगह उपलब्ध नहीं और न ही फरियादियों से बात करने के लिए कोई कैबिन उपलब्ध है। जिससे चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों को विभागीय कार्यो को करने के लिए बड़ी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यही नही बल्कि चौकी में शौचालय से लेकर अन्य कोई भी व्यवस्था तक उपलब्ध नही हैं, जिससे शौचालय के लिए भी एक कि.मी चलकर पेट्रोल पंप पर जाना पड़ता है। जबकि यह चौकी बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र में मानी जाती है जिसमे अक्सर विशेष मौकों पर क्षेत्र अधिकारी से लेकर एसपी देहात तक का दौरा होता रहता हैं। इसके बाद भी किसी उच्च अधिकारी ने आज तक इसकी खस्ता हालत पर कोई उचित ध्यान नहीं दिया है और न ही इसके स्थानन्तरण के लिए कोई ठोस निर्णय लिया है।

हालांकि बीते कुछ महीनों पहले जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वी.के द्वारा इसका निरीक्षण किया गया था और जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर नए भवन में इसका निर्माण करने का आश्वासन दिया गया था। जिसके कुछ महीनों बाद कुन्हारी में स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप चौकी को स्थानन्तरण करने के लिए भूमि को चिन्हित कर उसकी पैमाइश की गई थी।

जिसके बावजूद भी आज तक नए भवन का निर्माण नही हो पाया है और प्रस्ताव भी सिर्फ कागज़ों में छिपकर रह गया है। जिससे सिर्फ पुलिस को ही नही क्षेत्र की जनता को भी चौकी में अपनी फरियाद लेकर जाने से जगह न होने कारण कठिनाइयों को झेलना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *