लक्सर थाना क्षेत्र के गांव केवलपुरी में जमीन के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों में मारपीट होने लगी। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के लोगों ने तमंचा निकाल कर लहराने लगे।विरोध करने पर मारपीट की धमकी दी। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। तमंचा तानने का वीडियो सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के तत्काल निर्देशित करने पर लक्सर पुलिस ने गौरव चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की।
थाना लक्सर के ग्राम केवलपुरी निवासी जोनी पुत्र धर्मपाल और गौरव चौहान पुत्र सोमपाल पक्ष के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया था। शुक्रवार की शाम से एक वीडियो सामने आने पर, जिसमें एक पक्ष के लोग तमंचा तानते हुए दिख रहे हैं। जोनी का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उसका विरोध करने पर तमंचा तान दिया।जोनी का कहना है कि घटना के बाद उसने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया,जिसमे पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान गौरव चौहान नाम के व्यक्ति को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ आर्म एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।