हरिद्वार जनपद में सी.सी.आर.सभगार में जिलाविकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने लक्सर विधानसभा के विकास के के लिये निम्न मुद्दों को जैसे पेयजल, क़ृषि, विधुत, स्वज़ल, पी एम जी एस वाई, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन,राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री क़ृषि सिंचाई, बागवानी सहित अन्य योजनाओं की धरातल पर वास्तविक सत्यता हेतु संबंधित अधिकारियो से समीक्षा करते हुए लक्सर विधानसभा क्षेत्र में लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने की मांग को बैठक में उठाया।
और केन्द्र सरकार द्वारा नीति आयोग में एक विशेष योजना बनाकर प्रत्येक आबादी / बसावट क्षेत्रों से जल निकासी के लिये नालों/पाईपलाईनों / शिविर लाईनों की व्यवस्था की जाये। जिससे जलभराव बन्द होने से बार-बार सडकों के टूटने पर लगने वाली धनराशि का भी बचाव होगा। साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा। जिससे जन स्वास्थय पर भी सकारात्मक प्रभाव पडेगा।और विधानसभा क्षेत्र लक्सर के ग्राम बहादरपुर खादर, ग्राम बसेडी खादर, ग्राम सेठपुर, ग्राम मखियाली, ग्राम जैनपुर, ग्राम लादपुर, ग्राम मुबारिकपुर, ग्राम अकौढा, ग्राम इस्माईलपुर, ग्राम मुंडाखेडा कलां, ग्राम केहडा, व लक्सर शहर सहित आदि ग्रामों का सर्वे कराकर जल निकासी की समुचित व्यवस्था हेतु नालों / पाईपलाईनों/शिविर लाईनों का निर्माण कराने के साथ ही अध्यक्ष नीति आयोग भारत सरकार को सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा पत्र देकर कर विधानसभा क्षेत्र के समस्त ग्रामो व शहरी क्षेत्रो की समस्याओ का स्थाई निदान किये जाने हेतु आग्रह किया गया।