लक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।लक्सर क्षेत्र के गांव सघीपुर में हुई गोकशी की घटना में वांछित चल रहे पांच हजार का इनामी गो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
लक्सर क्षेत्र के गांव सघीपुर में कुछ समय पहले गोकशी की घटना हुई थी, जिसकी रिपोर्ट लक्सर कोतवाली में दर्ज है।अफसर पुत्र मुनसब गोकशी की इस घटना में शामिल था। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी।बुधवार को कोतवाली लक्सर उ0नि0 कमलकांत रतूड़ी के नेतृत्व में गठित टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांव सघीपुर में हुई गोकशी की घटना में शामिल पांच हजार रुपये का वांछित अफसर लक्सर क्षेत्र में मौजूद हैं, और कहीं भागने की फिराक में हैं।
सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। उनके पास से पुलिस ने छुरा आदि बरामद किया है। आरोपी लक्सर थाना क्षेत्र के गांव सघीपुर का निवासी हैं। आरोपी अफसर पर कई मामले दर्ज हैं।आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।