22 Views


लक्सर कोतवाली क्षेत्र के नेहन्दपुर सुठारी गाँव में ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अवैध खनन को लेकर नेहन्दपुर सुठारी के पूर्व ग्राम प्रधान शमीम अहमद ने लक्सर तहसील में पहुंचकर उप जिलाधिकारी लक्सर को लिमरा स्टोन क्रेशर खिलाफ ज्ञापन सौंपाते हुए कहा कि अवैध खनन नहीं रूका तो वह तहसील के मुख्यालय पर करुगा आत्मदाह।


ज्ञापन में पूर्व ग्राम प्रधान शमीम अहमद ने कहा कि लक्सर तहसील के नेहन्दपुर सुठारी क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि व हरियाली पटटों में खनन माफियाओं द्वारा अवैध रुप से खनन करके खनन माफियाओं ने अवैध जेसीबी मशीन से खनन कर बडे- बडे गड्ढे कर दिये है। वही ग्राम नेहन्दपुर के शमशान घाट पर शव यात्रा के लिए रास्ते के दोनों तरफ गड्ढे कर रास्ते को बहुत छोटा कर दिया गया है तथा अब शव यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं बची है।

यदि ग्रामवासी खनन माफियाओं को रोकने के लिए जाते है तो खनन माफिया अवैध शस्त्रों के साथ झगडे पर उतारू हो जाते है तथा एलानियां धमकी देकर बोलते है कि हम शासन और प्रशासन को एन्ट्री देकर आते है हमारे काम को शासन प्रशासन का कोई भी आदमी रुकवाने नही आ सकता पूर्व ग्राम प्रधान ने कई बार तहसील के उडन दस्ते को मोबाइल पर जानकारी दी परन्तु उडन दस्ता कभी भी मौके पर नहीं पहुंचा हैं।क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत की गयी परन्तु आज तक किसी भी खनन माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी।अब पूर्व ग्राम प्रधान शमीम अहमद ने उप जिलाधिकारी लक्सर को प्रार्थना पत्र देकर सूचित कर रहा है कि यदि क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर रोक नही लगायी गयी तो पूर्व ग्राम प्रधान शमीम अहमद ने चेतावनी देते हुए कहा कि लक्सर तहसील के मुख्यालय पर आत्मदाह करुगा। जिसके लिए शासन व प्रशासन जिम्मेदार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *