लक्सर क्षेत्र के नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में अड्डे वाली मस्जिद के पीछे कॉलोनी में सोमवार को प्रमोद खारी ब्रिगेड उत्तराखंड के नेतृत्व में भाईचारा एकता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि प्रमोद खारी,हरदीप सिंह,अतहर हसन राही,व सिंगर जावेद साबरी और सिंगर प्रिया पौडवाल सहित नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।भाईचारा एकता सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि भाईचारा हमेशा प्यार-मौहब्बत बढ़ाता है। इसलिए सभी को भाईचारे का संदेश देना चाहिए। एकता से ही देश की उन्नति संभव है।
जिसमें प्रमोद खारी ब्रिगेड उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रमोद खारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य भाईचारे का पैगाम देना है।सभी धर्मों से इंसानियत और एकता का पैगाम मिलता है। हमें नफरत की जगह मोहब्बत के फूल बरसाने हैं। इसी से हिंदुस्तान की तरक्की और सर्वधर्म एकता का पैगाम मिलता है। उन्होंने कहा की सुल्तानपुर आदमपुर में समस्याओं का भंडार है। जिनका हम सभी को मिलकर समाधान कराना होगा। भाईचारे का संदेश जन-जन तक पहुंचाए। क्योंकि भाईचारे से ही देश को उन्नति की ओर ले जाया जा सकता है।
जिसमें अतहर हसन राही ने कहा कि भाईचारा एकता सम्मेलन के जरिए नगरवासियों को यह पैगाम पहुंचाना है कि हम सब अपने-अपने मजहबों को मामने के बावजूद एक माला के मोती हैं। कार्यक्रम में अजहर पटवारी, तौसीफ पटवारी सादिक रही,तौसीफ सामानी,अफजल गुरु, सद्दाम पटवारी,वासिद अली सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग शामिल मौजूद रहे।