लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने आज महाराजपुर मैं पहुंच कर संत शिरोमणि रविदास आश्रम में लगभग 68 लाख रूपये के सौंदर्य करण के कार्य का शिलान्यास किया है। लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद ने कहा कि लक्सर विधानसभा में अभी मुझे ढाई वर्ष हुए हैं ढाई वर्षों में ही मैंने कई बड़ी-बड़ी सडके बनवा दी हैं।
और कई सड़कों पर काम चल रहा है उन्होंने कहा यह जो महाराजपुर में संत शिरोमणि रविदास आश्रम में सौंदर्य करण का कार्य किया जा रहा है।यह इस पूरे इलाके में मिल का पत्थर साबित होगी जिसमें लोग दूर-दूर से आकर भी अपनी सेवा देने का एवं सेवा लेने का काम करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि काफी समय से पहले दो ज्यादा बिरादरियों में काम नहीं किए गए है उन्होंने कहा अब मेरे द्वारा जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं ।
वह धरातल पर किए जा रहे हैं हवा में कोई विकास नहीं किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आगे भी पूरी विधानसभा में ऐसा कोई गांव नहीं बचेगा जिसमें मेरे द्वारा विकास कार्य नहीं किया जाएगा आज के शिलान्यास प्रोग्राम में जो मुख्य रूप से शामिल रहे उनमें डॉक्टर नाथीराम प्रदेश महासचिव विकास कुमार विधानसभा अध्यक्ष चरण सिंह जावेद खत्री इस्तखार अहमद वसीम प्रधान सुरेंद्र सिंह आदेश चौधरी जहांगीर मुखिया चंद्रपाल शिवकुमार चंद्रपाल शिव कुमार पवन कुमार अरुण कुमार रविंद्र बर्मन पोपिंदर प्रधान अंकुश सैनी अभिषेक जसपाल महाराज राजू दास महाराज शुक्र दास महाराज कंवर सिंह पॉपीन कुमार रवि कुमार गोविंद महाराज स्वराज महाराज महात्मा जी जबर सिंह प्रधान अंकुश सैनी ईलम चंद्र नेताजी आदि हजारों की तादाद में संत शिरोमणि रविदास के अनुयाई मौजूद रहे