लक्सर/ कोतवाली पुलिस ने अवैध स्मैक व अवैध हेरोइन की तस्करी करने वाले दो आरोपीयो को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। वही कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपीयो के कब्जे से 06.47 ग्राम अवैध स्मैक व 10.36 ग्राम अवैध हेरोइन भी बरामद की गई है।आपको बतादे की इन दिनों पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है।
जिसके चलते एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने के लिए अवैध शराब, स्मैक व चरस आदि तस्करों की कमर तोड़ने के लिए यह अभियान चला जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए लक्सर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करी के अलग-अलग मामलो में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के कब्जे से 06.47 ग्राम अवैध स्मैक व 10.36 ग्राम अवैध हेरोइन भी बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में अवैध हेरोइन में समीर अहमद पुत्र मरगूब अहमद निवासी गाँव दरियापुर नजीबाबाद जिला बिजनोर उ0प्र0,अवैध स्मैक में अजहर पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी दरियापुर उर्फ शेखपुर गडो नजीबाबाद जिला बिजनोर उ0प्र0,बताया गया है। लक्सर कोतवाली पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को लक्सर क्षेत्र से अवैध स्मैक व अवैध हेरोइन सहित गिरफ्तार किये गये है।आरोपीयो के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं जिनके बारे में आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।आरोपीयो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।