18 Views
लक्सर शुगर मिल ने बृहस्पतिवार को वर्ष 2024-25 के गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि लक्सर विधायक मो.शहजाद सहित वरिष्ठ गण मौजूद रहे।पूजा-अर्चना के बाद केन यार्ड में गन्ना डालकर शुभारंभ किया गया।
लक्सर शुगर मिल के प्रबंधक एस पी सिंह सहित मिल अधिकारियों ने प्रथम गन्ना लेकर आए किसानो का स्वागत किया। मिल अधिकारियों ने किसान जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मिल के केन कैरियर की पूजा करते हुए चेन में गन्ना डाला।
प्रबंधक एस पी सिंह ने बताया कि मिल में पूजा के बाद औपचारिक रूप से चेन में गन्ना डालकर शुभारंभ कर दिया गया है। गन्ना की खरीद काफी दिनों से की जा रही हैं। उन्होंने किसानों से साफ स्वच्छ एवं ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की। मिल ने गन्ना समितियों को गन्ने का इंडेंट भी जारी किया गया है।