लक्सर। लक्सर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर मे अतहर हसन राही ग्रुप के द्वारा तीन दिवसीय विशाल कुस्ती दंगल का आयोजन बड़े ही उत्साह पूर्वक नमी ग्रामी पहलवानों के बीच हुआ। विशाल दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी व हरदीप चौधरी और अतहर हसन राही अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुरू कराया।
विशाल दंगल का आरंभ वसीम और अकरम पहलवानों से शुरू हुआ व अंतिम मुकाबला बराबरी पर छूटा इस बीच छोटी बड़ी सैकड़ों कुश्तियां हुई। जिसमें फरीदाबाद, पंजाब, नजीबाबाद व उत्तराखंड के पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदी
पहलवानों को पछाड़कर बडी संख्या में एकत्रित हुए लोगों की वाहवाही लूटी। इस मल्य विद्या का आकर्षण उस समय बढ़ गया जब पहलवानों ने बड़ी लाजवाब कुश्ती लड़ कर दर्शकों की तालियां बटोरी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतहर हसन राही ने प्रत्येक कुश्ती पर नगद इनाम व उपहार भेंट किए।
बाहर से आए पहलवान व दर्शकों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए अतहर हसन राही ने कहा अपने क्षेत्र के नौजवान पहलवानों को जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कुश्ती प्रतियोगिताओं में अपना जलवा बिखेरे, अपने राज्य का और अपने देश का नाम रोशन करें। कुश्ती व दंगल प्रतियोगिता को
देखने के लिए नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के कई हजार दर्शकों ने पहलवानों नगद इनाम देकर हौसला अफजाई की। इस इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अतहर हसन राही, जावेद एडवोकेट,अजहर पटवारी,तौसीफ पटवारी,सादिक राही, तौसीफ सामानी,अफजल गुरू, सद्दाम पटवारीऔर पटवारी ग्रुप आदि रहे।