लक्सर क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लक्सर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो चालकों के खिलाफ जहां कार्यवाही की वहीं उनके वाहनों को भी सीज कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों /वाहनों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों की गहनता से चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में पुलिस टीमें निकालकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खिलाफ अभियान चलाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ती सड़क दुर्घटनों की रोकथाम के लिए पुलिस ने लक्सर क्षेत्र में टीमें बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए मौके पर दोनों वाहनों को सीज कर दिया। आरोपितों के नाम पते ओमपाल पुत्र ओमप्रकाश निवसी खण्डजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
जोनू कुमार पुत्र काला निवासी दाबकी कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं।