12 Views

लक्सर क्षेत्र के ग्राम भोगपुर में परिजनों से नाराज होकर एक 10 साल के बच्चे के गायब होने के महज कुछ घंटो के भीतर ही लक्सर पुलिस ने खोज निकाला है। जिसके बाद परिजनों को बुलाकर बच्चे को सुपुर्द किया। पीड़ित परिजनों ने इसके लिए लक्सर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।


यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 22 नवंबर को विशाल सैनी पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम भोगपुर थाना लक्सर हरिद्वार ने पुलिस को सूचना दी कि मेरे मामा का लडका विशु पुत्र कुलदीप निवासी विहरीगढ उम्र 10 वर्ष जो हमारे साथ ही रहता है, तथा प्राथमिक विद्यालय भोगपुर लक्सर में कक्षा चार में पढता है, जो परिजनों से नाराज होने के कारण स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर वापस नहीं आया हैं।


थाने पर सूचना प्राप्त होते ही स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जिले के सभी थानों की पुलिस टीम बालक की खोज कार्रवाई में लग गई और सभी संभावित स्थानों पर तलाश करना शुरू किया।यह मामले में चौकी प्रभारी भिककमपुर नरेन्द्र सिंह और पुलिस टीम की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज,समस्त सार्वजनिक स्थल आदि को चेक किया गया।
तभी पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि रामचन्द पुत्र मुकर्रम निवासी रामपुर रायघाटी के घर के पास एक बालक बैठा है।पुलिस टीम मौके पर तत्काल पहुंच कर हुलिया के आधार पर पहचान कर सकुशल बरामद किया गया l पुलिस कि त्वरित कार्यवाही व बच्चे कि सकुशल बरामदगी पर परिजनों व आस- पास के लोगो द्वारा पुलिस कि ह्रदय की गहराइयों से परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *