20 Views

लक्सर क्षेत्र में इन दिनों विद्युत विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलतें आज मंगलवार को प्रातः काल के समय ही पथरी विद्युत विभाग उपखंड अधिकारी प्रवेश कुमार सहित विजिलेंस की टीम द्वारा सुल्तानपुर आदमपुर,जसोददरपुर व भोगपुर क्षेत्र में बड़ी तादाद में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान सुल्तानपुर आदमपुर 26,जसोददरपुर 12 और भोगपुर 26 सहित कुल 64 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आपकों बतादें की सुल्तानपुर आदमपुर,जसोददरपुर और भोगपुर क्षेत्र मे पथरी डिवीजन के अंतर्गत आते है। जिसमें पिछले कई दिनों से बिजली चोरी किये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

जिसमें प्रवेश कुमार उपखंड अधिकारी पथरी द्वारा कुछ दिनों पहले भी छापेमारी कर कार्यवाही की गई थी।मगर इसके बाद भी विद्युत चोरी की वारदातें रुकने का नाम नही ले रही थी। जिसके बाद प्रवेश कुमार उपखंड अधिकारी पथरी व विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी कर कार्यवाही की गई है। प्रवेश कुमार उपखंड अधिकारी ने बताया कि लगातार विद्युत चोरी किये जाने व फिटर पर लॉड अधिक हो जाने पर विद्युत लाइन में दिक्कतें देखें जाने पर छापेमारी की गई है।

जिसमे तीनो गाँव के 64 लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी किये जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिनमें सुल्तानपुर आदमपुर,जसोददरपुर और भोगपुर गाँव प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की छापेमारी व कार्यवही होती रहेगी ताकि विद्युत चोरी को रोक जा सके। इस छपेमरी के दौरान टीम में प्रवेश कुमार उपखंड अधिकारी, विजिलेंस अधिशासी अभियंता अरुण कान्त,खण्ड अधिशासी अभियंता एस के गुप्ता,विजिलेंस इंस्पेक्टर मारुत शाह,विजिलेंस सब इंस्पेक्टर एफ के त्यागी,विजिलेंस सहायक अभियंता राविन सिंह, धनंजय, विकास, हनुमान सिंह,उपखण्ड अधिकारी – परवेश कुमार, अमीचन्द,सहायक अभियंता राजस्व सौरभ सिंह दिवावर,अभियंता राधेश्याम, अश्विनी, दिवाकर मौर्य, पवन सक्सैना,लक्मर पुलिस – प्रियंका नेगी एस आई, एएसआई रंगीत पटियाल आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *