13 Views

हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र विकासखंड बहादराबाद के स्पोर्ट एकेडमी दुर्गागढ़ में आज विकसित भारत के तहत ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया ।

जिसका शुभारंभ फीता काटकर जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं धर्म सिंह रावत लेखाकार विभाग कार्यालय हरिद्वार व मुख्य अतिथि के तौर पर अवनीश कुमार युवा कल्याण विभाग अधिकारी लक्सर,ग्राम प्रधान श्रीमती बबली देवी ने किया तथा अभिषेक चौहान युवा कल्याण समिति लक्सर व अंकुर चौहान खेल प्रशिक्षक ने पहुंच कर खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

जिसमें ग्रुप इवेंट कबड्डी बालक वर्ग खो खो बलिका वर्ग तथा बालिका 400 मीटर रनिंग लंबी कूद वह बालक वर्ग में 400 मीटर और लंबी कूद प्रतियोगिता कराई गई तथा जिला युवा अधिकारी ने विजेता व उपविजेता टीमों को खेल किट व ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया ।जिसमें कबड्डी में रोज लायन युवा मंडल ने मदर मैरी युवा मंडल को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा एम बी के सपोर्ट एकेडमी दुर्गागढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । तथा खो खो में दुर्गागढ़ युवा मंडल ने सूर्य युवा मंडल को हराकर बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बालक वर्ग में आदित्य ने 400 मीटर में प्रथम शशिकांत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिकाओं में भी सनिक्षा ने प्रथम व सोनाक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें ब्लॉक बहादराबाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक अंकुल चौहान मनोज, रहमान गुलाब सिंह,आकाश, मोहित,अभिषेक अंकुश प्रियांशु चौहान विकास पिंटू महफूज, प्रियांशु आदि उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *