लक्सर कोतवाली क्षेत्र में गौकशी और गौ तस्करी के खिलाफ लक्सर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज लक्सर पुलिस ने गौकशी मामले में छापेमारी की है।और 110 किलो प्रतिबंधित मांस भी मौके से बरामद किया।वही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में गौकशी कर गोमांस तस्करी की जा रही थी। जिसकी जानकारी मुखबिर ने लक्सर पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई।पुलिस ने छापेमारी के दौरान 110 किलो गौकशी और मांस काटने के उपकरण बरामद हुए। हालांकि, छापेमारी के दौरान आरोपियों को पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए।पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
लक्सर कोतवाली प्रभारी ने बताया हरिद्वार एसएसपी आदेशानुसार गोवंश की तस्करी और गोकशी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर लक्सर कोतवाली क्षेत्र में गोकशी करने वालों पर लक्सर पुलिस ने छापेमारी कर 110 किलो गौकशी और मांस काटने के उपकरण भी बरामद किये गए।जबकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। फरार हुए आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है ।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं, पुलिस फरार अपराधियों की तलाश कर रही है।और उनके के संभावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही हैं।