लक्सर: डोईवाला के गुमशुदा प्रापर्टी डीलर रामशंकर के मामले का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने प्रापर्टी डीलर की हत्या के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए शव बरामद कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपित फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक 9 दिसम्बर को जनपद देहरादून के कुड़कावाला थाना डोईवाला निवासी रमेश चन्द्र पुत्र स्व. निकसाराम ने खानपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि 08 दिसम्बर को उनके बेटे रामशंकर उम्र लगभग 48 वर्ष जो कि दिन में ग्राम कुड़कावाला डोईवाला देहरादून से अपनी प्रोपर्टी डीलिंग के आफिस निकट पैट्रेल पम्प खानपुर आया था। जो घर नहीं पहुंचा और उसका फोन भी बंद आ रहा है।
प्रापर्टी डीलर की तलाश में जुटी पुलिस ने क्षेत्र में सभी आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम चन्द्रपुरी से संदिग्धों रोबिन व अक्षय निवासीगण चन्दपुरी खादर थाना खानपुर को पकड़ा। पूछताछ में गुमशुदा रामशंकर के संबंध में उन्होंने बताया कि 08 दिसम्बर को वह दोनों अपने एक अन्य दोस्त के साथ कम्बलपुर खेतों की तरफ गये थे। जहां उन्हें रामशंकर मिल। रामशंकर को जमीन देखने के बहाने बुलाया और अन्दर खेत में उसका मुहं दबाकर हाथ पैर बांध दिये। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास केवल 400 रुपये मिले। उसके बादं रामशंकर का मोबाईल फोन ले लिया और उसको डराकर उससे उसके फोन का पासवर्ड और फोन पे का पिन मांगा। इस घटना के बाद वे डर गए कि कहीं रामशंकर उन्हें जेल ना भिजवा दे। रामशंकर के चिल्लाने पर उसके मुहं पर टेप लगा दिया, जिस कारण से रामशंकर की मौत हो गयी। रोबिन व अक्षय ने बताया कि रामशंकर की मौत के बाद उसके शव को अपनी कार सं. यूपी 12 एएन 8378 से चन्दपुरी घाट के आगे एक कट्टे में डालकर उसके शव को दबा दिया।
रोबिन व अक्षय ने बताया कि रमाशंकर की हत्या के दूसरे दिन उसका फोन लेकर रुपये निकालने के लिये मंगलौर पेट्रोल पम्प पर गये। जिससे तीस हजार रुपये निकाले। तीन दिनों तक रुपये निकालने का प्रयास किया, किन्तु रुपये नहीं निकले, जिस कारण से मोबाइल को ग्राम दाबकीखेडा में रास्ते के किनारे गड्ढ़ा खोदकर उसमें दबा दिया तथा रामशंकर की मोटरसाईकिल को मेन सडक पर छोड दिया। शेष दस्तावेजों को फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। जबकि फरार आरोपित अंकित निवासी चन्दपुरी खादर थाना खानपुर की पुलिस तलाश में जुटी है।