लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रणसूरा गाँव के खेत मे कुछ लोग गौकशी करते हुए लक्सर पुलिस ने दबोचे जबकि चार लोग मौके से हुए फरार ,आपको बतादें कि रणसूरा गाँव के खेत में कुछ व्यक्तियों द्वारा गौकशी का एक मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है।
लक्सर पुलिस ने गौकशी करते हुए एक आरोपी को 115 किग्रा गौमांस व औजारों के साथ गिरफ्तार किया है, हालांकि चार आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार हो गए।जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गांव रणसूरा में गौकशी कर रहे एक आरोपी अरशद पुत्र सलीम निवासी ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के कब्जे से मौके पर 115 किलो गौमांस मय गौकशी उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
जबकि पुलिस को देख चार लोग नोशाद,याकूब,अब्दुल,इकराम सभी निवासी ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर हरिद्वार मौके से फरार होने में कामयाब रहे।फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।फरार आरोपियों की तलाश के लिए उनके के संभावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही हैं।