9 Views

लक्सर क्षेत्र स्थित किसान विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में आज खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 101 निर्धन एवं अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया। जिसमें सभी धर्मो की कन्याएं शामिल रही, जिसमें एक तरफ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दूल्हा दुल्हन ने सात फेरे कराए गए।

वही दूसरी और मुस्लिम कन्याओं का मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उनका निकाह भी कराया गया। इतना ही नही विधायक उमेश कुमार द्वारा 101 निर्धन कन्याओं के विवाह में घरेलू सामान से लेकर विवाह में आए मेंहमानों को खाना खिलाने तक कि व्यवस्था कराई। इस शुभ मौके पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उनका आज जन्मदिन भी है। उन्होंने कहा कि उनका अपने जन्मदिन पर हमेशा यही प्रयास रहता है कि कई और परिवारों का जीवन भी शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि आज वह उन गरीब कन्याओं का विवाह करा रहे जिनके माता-पिता नही है या वह निर्धन व बेहद गरीब है।

उन्होंने विवाह में शामिल सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगले साल उनका प्रयास रहेगा की वह 201 या 501 से भी अधिक कन्याओं का विवाह कर सके। उन्होंने कहा कि इसका राजनीति से कोई संबंध नही अभी मेरे विधायकी के कार्यकाल को मात्र 3 वर्ष हुए है और इस कार्यकाल में मेरे द्वारा अब तक 8 कार्यकर्मो के तहत 601 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि यही नही बल्कि जनपद हरिद्वार में चाहे कोई भी विधानसभा क्यों हो जहाँ बेसहाय निर्धन व अनाथ कन्याएं हो जिनका विवाह होना है उनका पंजीकरण मेरे लक्सर कार्यालय पर कराए ताकि उनका विवाह भी मेरे द्वारा कराया जा सके। इसके अलावा अगर किसी को अपनी विधवा पेंसन, विकलांग पेंसन, वृद्धा पेंसन बनवानी हो तो वह भी पंजीकरण मेरे कार्यालय पर कर सकता है अब किसी को किसी सरकारी कार्यलय के चक्कर लगाने की जरूरत नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *