लक्सर क्षेत्र के नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के जिला प्रभारी शूरवीर सिंह सजवाण के साथ वीरेंद्र रावत,राजीव चौधरी जिला अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण सुल्तानपुर पहुंचने पर पूर्व विधायक हाजी तसलीम अहमद,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबू ताहिर हसन,पूर्व विधायक प्रतिनिधि इकबाल नेता व सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओ के साथ जोरदार स्वागत किया।
जिला प्रभारी शूरवीर सिंह सजवान ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ निकाय चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया। बड़े मदरसे के पास सुलतानपुर आदमपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी के निष्ठावान एवं जिताऊ कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देगी।और वार्ड स्तर पर भी पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे,जिनकी रिपोर्ट के आधार पर पार्टी अपना निर्णय लेगी तथा पार्टी में जो पुराने एवं वरिष्ठ लोग हैं उनकी भावनाओं का भी पूर्ण सम्मान किया जाएगा।
उन्हीं के आशीर्वाद से युवाओं को पार्टी में आगे बढ़ाया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि जो भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं,उनसे आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है,आज भाजपा के शासन में महिलाएं,दलित,पिछड़े,किसान व अल्पसंख्यक प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति परेशान हैं।जनता उनकी झूठी बातों से ऊब चुकी है तथा आने वाला समय कांग्रेस का ही है।कांग्रेस का इतिहास बहुत पुराना बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
कांग्रेस के शासनकाल में देश आर्थिक व सैन्य रूप से मजबूत हुआ।आज देश में महंगाई,भ्रष्टाचार तथा नफरत का बोलबाला है,जिससे देश की जनता पूरी तरह से त्रस्त है।नगर पंचायत अध्यक्ष पद व वार्डों से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों ने अपने प्रार्थना पत्र भी सौंपे। बैठक में अमित शाह द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर के किए गए अपमान की निंदा की गई। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष सनव्वर अली राजा ने किया।बैठक में संजय सैनी जिला पंचायत सदस्य, आरिफ अली शमशाद सदर,शदाब अली, परवेज अली,महदूद अली, वासिद अली,इमरान अली उर्फ मोनू,मगन पाल सैनी,मुसर्रत अली,हिना खातून और सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे हैं।