लक्सर/ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी ने मुखिया होटल में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस व भाजपा के कई कार्यकर्ता बसपा के हाथी पर संवार हुए और बसपा के समर्थन में कार्य करने का निर्णय लिया। लक्सर विधायक मो. शहजाद ने कहा कि नगर पालिका मे आम जनता के मुद्दो पर किसी भी पार्टी द्वारा विकास के कार्य नही किए गए है। उन्होंने कहा की जिस तरह से लोगों को सभी पार्टी धोखा देने का काम कर रही है इसका खामियाजा सभी पार्टियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की हमने संजीव कुमार उर्फ नीटू को बसपा से प्रत्याशी बनाया है और सभी से गुजारिश है कि आप सभी अपना वोट बसपा प्रत्याशी को देकर चुनाव जीताने का काम करें। उन्होंने कहा पिछले वर्ष व्यापारियों को बरसात के कारण भारी नुकसान हुआ था, जिसको इस डबल इंजन की सरकार ने नजअंदाज कर दिया था। उसमें अभी भी व्यापारियों के 50 लाख रुपए पेंडिंग पड़े हुए हैं, जो सरकार दबाए बैठी है।

जिसका खामियाजा सरकार को नगर पालिका परिषद लक्सर के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने संजीव कुमार उर्फ नीटू से भी कहा कि आप अपना चुनाव सही तरीके से लड़े इस चुनाव में जीत आपकी ही होगी। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग बसपा को वोट दें और चुनाव जीताकर पहली बार हाथी पर सवार कैंडिडेट को नगर पालिका लक्सर का अध्यक्ष बनाए। बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ नीटू ने कहा कि मेरे ऊपर बहुजन समाज पार्टी के विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद का बहुत बड़ा एहसान है।

जिन्होंने मुझे बसपा से प्रत्याशी बनाया है और जब से लक्सर नगर पालिका बनी है तभी से में अपनी किस्मत आजमा रहा हूं। इस बार ऐसा लग रहा है कि लक्सर विधायक के आशीर्वाद से मैं चुनाव जीतकर लोगों के जनहित के मुद्दों पर काम करूंगा। शिवम कश्यप ने कहा की भाजपा सरकार ने एस.सी वर्ग की सीट को काटकर गलत किया है, जिससे भाजपा ने एस.सी समाज के हको पर कुठारा घात किया है।

मोहीत वर्मा ने कहा की आप सभी संजीव ऊर्फ नीटू को वोट दे जीससे नगर पालिका क्षेत्र का चहुमुुखि विकास किया जा सके। वही इस दौरान मोहित वर्मा, शिवम कश्यप, नाथीराम, मांगेराम, बबलू कटारिया, राजेश गौतम, देवेश राणा, विकास कुमार, करणपाल प्रधान, चरण सिंह आदि हजारों भारी तादाद में बसपा के मुख्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।