लक्सर में खानपुर विधायक उमेश कुमार की आज महापंचायत में जहां यूपी, हरियाणा, दिल्ली, गाजियाबाद एवं अन्य जिलों व क्षेत्र से 36 समाज के लोगों की भीड़ पहुंची। वहीं प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को रोकने का प्रयास किया गया जिसके बाद भीड़ पर लाठी चार्ज करने का कार्य किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बतादे कि उमेश कुमार खानपुर विधायक ने 31 तारीख को अपने कार्यालय लक्सर में महापंचायत का ऐलान किया था। जिसको देखते हुए सोशल मीडिया पर यह सुर्खियां तेजी पकड़ गई और 36 समाज के लोगो ने उमेश कुमार के पक्ष महापंचायत में पहुंचने का निर्णय लिया गया। वही इस दौर को देखते हुए प्रशासन ने लोगो को महापंचायत में आने से रोकने के लिए सीमाओं को सीज कर दिया गया लेकिन बावजूद इसके भी जब लोग लक्सर पहुँचे तो रास्ते मे ही उनपर पत्थराव किया गया। जिसके बाद भी जो लोग महापंचायत में शामिल हुए उनपर प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज कर भीड़ पर काबू पाने का प्रयास किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा जब सुबह सोशल मीडिया पर अपने आने की पोस्ट डाली गई। इस दौरान अभियान के आधार पर डोईवाला से ही उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मी एवं पीएससी लगाकर भीड़ पर काबू करने का प्रयास किया गया। जैसे ही भीड़ में से कुछ लोग तीतर बितर होकर के.वी इंटर कॉलेज के परागण तक पहुंचे तो वहां पुलिस कर्मियों ने पहुंच कर भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां पटकाई , जिसमें एक युवक के पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं महापंचायत में आ रहे अलग-अलग राज्यों के लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा हमारे ऊपर लाठियां बरसाई गई है। उन्होंने कहा हम सभी संयम बनाकर अपनी बात रखने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने हमें एकजुट होकर अपनी बात रखने का भी अवसर नहीं दिया। जबकि व्यक्तियों द्वारा खुद ही पुलिस को अपनी गिरफ्तारी देने की बात कही गई थी। वही पुलिस द्वारा लाठी चार्ज होने के बाद कही जाकर भीड़ मौके से निकल गई। वहीं एसपी देहात ने बताया कि प्रशासन द्वारा तमाम प्रकार की व्यवस्था की गई थी ताकि भीड़ में काबू पाया जा सके। उन्हीने कहा कि आज की महापंचायत समाप्त होने के बाद मामला थम चुका है आगे इस तरह की कोई भी गतिविधियां पैदा नही होने दिए जाएगी।
21 Views