नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर शहर के मुख्य क्षेत्र अली चौक लक्सर रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मंजिल में शाही दस्तरख्वान होटल का उद्घाटन बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन ने फीता काटकर किया।इस मौक़े पर बाबू ताहिर हसन ने शाही दस्तरख्वान होटल के मालिक हाफिज शाहनवाज को मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस तरह कि नई दुकानों के खुलने से क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन खाने की सुविधा मिलेगी।

और क्षेत्र के लोगों को रोज़गार मिलने के साथ-साथ क्षेत्र में विकास का दायरा भी बढ़ रहा है, जो कि सुल्तानपुर आदमपुर क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है। उद्घाटन अवसर पर शाही दस्तरख्वान होटल के प्रोपराइटर हाफिज शाहनवाज ने कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।

शाही दस्तरख्वान होटल के संबंध में होटल के प्रोपराइटर हाफिज शाहनवाज ने बताया कि इस होटल में नॉनवेज व्यंजनों की उत्तम व्यवस्था है नॉनवेज आइटम में मुख्य रूप से चिकन बिरयानी, चिकन टिक्का, चिकन कवाब, चिकन तंदूरी, अलफहम, चिकन कोरमा,चिकन ख़बसा के अलावा तमाम वैरायटी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ख्याल में रखते हुए खाने की ऑनलाइन बुकिंग करने के साथ ही होम डिलीवरी भी की जाएगी।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभासद शादाब अली, नवनिर्वाचित सभासद मास्टर मुसर्रत अली, शहजाद अली,जुल्फिकार अली, इकराम अली, आरिफ अली,मोहम्मद सोनू,लक्की, इसरारअली,मास्टर कुर्बान के साथ क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


