23 Views


लक्सर/ नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में आज नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों का सपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया। यह सपथ ग्रहण समारोह सुल्तानपुर स्थित प्राइमरी पाठशाला, लक्सर एसडीएम सौरभ असवाल द्वारा आयोजित कराया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अथिति के रूप में पहुँचे लक्सर विधायक मोहम्मद शहज़ाद एवं वशिष्ठ अथिति मंगलोर विधायक काज़ी निजामुद्दीन का पुष्पमाला पहना कर उनका स्वागत किया गया। समारोह का संचालन एडवोकेट नाहीद खान एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता इस्लाम चौधरी द्वारा की गई। इस दौरान प्रथम नव- निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 9 सभासदो को लक्सर एसडीएम सौरभ अस्वाल द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक सम्पन्न कराई गई।

जिसमें अधिशासी अधिकारी प्रियंका ध्यानी व नगर पंचायत अध्यक्ष सुल्तानपुर आदमपुर सबिया अंजुम पुत्रवधू बाबू ताहिर हसन समेत सभी निर्वाचित सभासद उपस्थित रहे। निकाय चुनाव में परिणाम आने के बाद नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर अध्यक्ष व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें उपजिलाधिकारी लक्सर गौरव अस्वाल ने कांग्रेस से नगर पंचायत अध्यक्ष सबिया अंजुम समेत सभासद दीपा सैनी, शिवानी, तसकिर, शादाब अली, नदीम सामी, अंजुम, शोबना, सनव्वर अली, शाकिब अली को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उसके बाद उपजिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल एवं अधिशासी अधिकारी प्रियंका ध्यानी ने अध्यक्ष समेत सभी निर्वाचित सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष शबिया अंजुम ने कहा कि मेरी प्राथमिकता यहां के विकास कार्यो को कराने एवं कस्बे की जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम करूगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर को मॉडल नगर पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। एसडीएम सौरभ असवाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुल्तानपुर आदमपुर के विकास के लिए कार्य करे। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत बाबू ताहिर हसन समेत सभी के समर्थक और कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed