लक्सर कैंप कार्यालय में बसपा विधायक मो.शहजाद ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर 2025 में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा कर पूर्णकालिक अवकाश की मांग की है।

विधायक मो.शहजाद ने कहा कि लक्सर ही नहीं, बल्कि पूरे देश व प्रदेश में पिछले काफी वर्षों से संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की परंपरा रही है। लेकिन इस बार अवकाश सूची में इस दिन को शामिल नहीं किया गया है, जो कि अनुचित है।

उन्होंने कहा कि महान सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती प्रति वर्ष पूरे भारतवर्ष में बडे ही धूम धाम से मनायी जाती है। जो भारतवर्ष के लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि महान सन्त शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती प्रति वर्ष पूरे देश बड़े भव्य आयोजन किया जाता है। जो भारतवर्ष के लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक है। जिसके सम्बन्ध में दिल्ली सरकार के द्वारा भी इस वर्ष सन्त शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती के उपलक्ष पर 12 फरवरी 2025 को सरकारी अवकाश घोषित किया गया है।

इस दिन लोग भव्य आयोजन करते हैं और संत रविदास के संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जाता है। ऐसे में सार्वजनिक अवकाश न होने से लोगों को असुविधा होगी। लक्सर विधायक मो शहजाद ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि
अतः मेरा आपसे आग्रह है कि सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में दिनांक 12.02.2025 दिन बुधवार को सम्पूर्ण उत्तराखण्ड प्रदेश में अवकाश घोषित कराये जाने की कृपा करें।और कहा कि रविदास जयंती पर अवकाश घोषित किया जाना आवश्यक है ताकि इस दिन उनके अनुयायी अपनी धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में भाग ले सकें।