34 Views
हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने बिशनपुर कुंडी,अंबुवाला और लालढांग सहित क्षेत्र के विभिन्न गाँव में जाकर संत शिरोमणि रविदास की शोभायात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया।औऱ आशीर्वाद प्राप्त कर सभी को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी इस दौरान उन्होंने कहा कि संत रविदास दयालु और दानवीर थे।

उन्होने अपने दोहों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर समाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। रविदास जी ने अपने दोहों के माध्यम से कहा था

कि सिर्फ जन्म के कारण कोई नीच नहीं होता, गलत काम करने और कर्मों के अनुसार नीच होता है। इस दौरान सोनी कुमार,अरुण कुमार, प्रभात, मैनपाल, धूम सिंह, सलेख चंद, बिन्नी नेगी,आदि लोग मौजूद रहे।
