हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में संत शिरोमणि रविदास जी की 648वीं जयंती के अवसर पर बुधवार और बृहस्पतिवार को हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने बहादुरपुर जट्ट में स्थित रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना की और पूज्य संत को पुष्पांजलि अर्पित किये और क्षेत्र के लगभग 46 मंदिरों में पूज्य संत रविदास के दर्शन प्राप्त किये और उपस्थित समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने बताया कि शिरोमणि संत रविदास जी के 648 वें जयंती समारोह हरिद्वार ग्रामीण सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संत रविदास किसी एक वर्ग के गुरू नही थे। संत रविदास ने समाज को जो शिक्षा दी उससे समाज ने बहुत कुछ सीखा है। साफ मन से की गई भक्ति से ही ईश्वर अपनी दया भाव की दृष्टि हमारी ओर करता है।

हम सब को उनकी दी शिक्षा के अनुसार कार्य करने चाहिए, उनके विचारों को जीवन में उतारना चाहिए, तभी हमारा जीवन सफल हो सकता है।

इस विशेष मौके पर विकास चौधरी, दिनेश,ललित,विपिन, महबूब,गगन,आमिर, खेम चंद चौधरी व अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रार्थना समारोह में शामिल हुए।