लक्सर क्षेत्र के नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में आज संत शिरोमणि गुरु रविदास 648 वी जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।हर वर्ष की भाती,इस अवसर पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन भी किया,सार्वजनिक स्थानो पर साफ सफाई की गई,मंदिरों में पूजा अर्चना कर संत रविदास की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ भंडारे को आयोजित किया गया और शोभा यात्रा निकाली गई।

सुल्तानपुर आदमपुर के मुख्य चौराहों से होकर शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा का सर्व समाज के लोगों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। शोभायात्रा में संत रविदास सहित कई झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा को देखने के लिए सुल्तानपुर आदमपुर के चौराहों पर लोगों की भारी भीड़ रही। पुलिस की नगर व चौराहों पर चाकचौबंद व्यवस्था रही।

संत शिरोमणि गुरु रविदास सेवा समिति सुल्तानपुर आदमपुर के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648 वी जयंती पर शोभा यात्रा का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन समिति अध्यक्ष व मुख्य अतिथि नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर चेयरमैन प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन एवं मोनफोड़ स्कूल के संरक्षक तरुण चौधरी,विशिष्ट अतिथि सभासद शादाब अली, सभासद प्रतिनिधि उदय सिंह,समाज सेवी सनव्वर अली ने किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संत रविदास ने अपना संपूर्ण जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया। वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है। संत गुरु रविदास एक महान समाज सुधारक थे और शांति, प्रेम तथा भाईचारे के सन्देश वाहक थे। उन्होंने जाति और धर्म आधारित भेदभाव को दूर करने के लिए अथक प्रयास किये। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।