लक्सर/ क्षेत्र अंतर्गत रायसी में स्थित हर्ष विद्या मंदिर पी.जी कॉलेज में बीते दिन शुक्रवार को दो दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आज हर्ष विद्या मंदिर पी.जी कॉलज में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन किया गया है। यह संगोष्ठी हर्ष विद्या मंदिर पी.जी कॉलेज रायसी के शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के प्रायोजक रहे। जिसमे मुख्य रूप से उत्तराखंड की जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एवं लोक साहित्य की भूमिका को सुधारने पर चर्चा की गई। इस मौके पर संगोष्ठी सेमिनार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे डॉ. नवनीत शर्मा का कॉलेज की प्रबंध कमेटी द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. नवनीत शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रवजलित करते हुए पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद संस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षिकाओ को स्मृतिपत्र व शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। वही स्पीकर डॉ. नवनीत शर्मा ने लोक साहित्य और सांस्कृतिक के संबंध में समाज को जुड़ने पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वही डॉ. अलका गॉड ने आदिवासी जनजातीय ज्ञान प्रणाली प्राकृतिक चिकित्सा कृषि जैव विविधता आपदा स्वदेशी एवं पारम्परिक सभायता के महत्व पर अपने विचार रखें।
11 Views