लक्सर कोतवाली अंतर्गत निरंजनपुर क्षेत्र में अंकित कुमार से रायसी से निरंजनपुर जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति के द्वारा मोबाइल चोरी कर 80 हजार रुपए की ठगी करने वाला शातिर आरोपी को लक्सर पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के मोबाइल व यूपीआई के माघ्यम से चोरी कि गई नगदी को भी बरामद कर लिया गया। आरोपी फिलहाल पुलिस ने न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली परिसर में मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विगत 23 फरवरी को ग्राम निरंजनपुर निवासी अंकित कुमार पुत्र बीर सिंह ने सूचना दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा रायसी से निरंजनपुर जाने वाले रास्ते से रियल मी कंपनी का स्मार्टफोन चोरी करने के बाद यूपीआई के माघ्यम से 80 हजार रुपए की धनराशि निकाली गई है। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक लक्सर कोतवाली द्वारा घटना की सत्यता व आरोपी की धरपकड़ के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित की गयी।गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुये पुलिस टीम द्वारा आशु नाम के एक व्यक्ति को 28फरवरी की सुबह रायसी क्षेत्र से केवलपुरी को जाने वाले रास्ते पर चोरी के मोबाइल व यूपीआई के माध्यम से निकाली गयी रकम 80000/- हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी आशु पुत्र अरविन्द ग्राम महाराजपुर खुर्द निवासी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई।
तथा आरोपी नें पूछताछ में अपना जुर्म कबुल किया गया
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किये गए मोबाइल व यूपीआई के माघ्यम से चोरी कि गई नगदी को भी बरामद कर लिया गया हैं।
7 Views