पिरान कलियर। सोमवार क़ो रुड़की में बोर्ड बैठक के दौरान पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता को लेकर कलियर प्रेस क्लब ने रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का किया पुतला दहन रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा सार्वजनिक होकर पत्रकारों से मांगे माफी कलियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी ने कहा कि जिस तरह रुड़की में भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुई मेयर ने पहली बोर्ड की बैठक में ही विधायक द्वारा मीडिया को बाहर कर दिया गया और इतना ही नहीं स्वयं विधायक द्वारा कुछ पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की की गईं यह बहुत निंदनीय है. नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा सत्ता के नशे में चूर पत्रकारों के मोबाइल तक छीनने की कोशिश की गईं. ज़ब देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों का हीं सम्मान नहीं तो जनता खुद क़ो कैसे सुरक्षित माने एक तरफ पारदर्शिता की बात करते है और दूसरी तरफ पत्रकारों को हीं बाहर निकाल देते है. ये केवल मिडिया की सत्ता क़ो शय के कारण हुआ कि आज सत्ता पक्ष के विधायक किसी क़ो कुछ नहीं समझ रहे. इनके लिए चौथे स्तम्भ का भी कोई सम्मान नहीं. मिडिया बधुओ क़ो अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करना चाहिए.और ऐसे विधायकों क़ो मुँह तोड़ जवाब देना चाहिए ताकि भविष्य में कोई विधायक इस तरह का व्यवहार दोबारा न कर सके. विधायक प्रदीप बत्रा क़ो इस दुर्व्यवहार के लिए पत्रकारों से माफ़ी मांगनी चाहिए
साथ ही प्रेस क्लब के महामंत्री जावेद अंसारी ने कहा पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, लेकिन भाजपा सत्ता के नशे में इतनी चूर है, कि अब पत्रकारों क़ो भी कुचलने पर उतारू हो गई है.पत्रकारों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुतला दहन करने में उपस्थित कलियर प्रेस क्लब अध्यक्ष पत्रकार मुनव्वर कुरैशी, जावेद अंसारी, तौकीर आलम, पंडित जावेद, नौशाद अली, तस्लीम कुरैशी,राव सरवर, शाहनवाज खान, शाह आलम, फरमान मलिक, आरिफ, दिलदार अब्बासी, राव शोएब,नोशान रजा, दीक्षा गुप्ता, सीमा कश्यप, आफरीन बानो, सपना चौहान, काशिफ सुल्तान, जीशान, असलम खान, मौजूद रहे
Trending
- ग्राम ऐथल में गोकशी करते एक दबोचा, 250 किलो गौमांस और उपकरण बरामद
- अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में अनियमितताओं की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने दिए एसआईटी टीम गठित की करने के निर्देश
- मोहम्मदपुर कुन्हारी की शहजादी अंसारी ने ‘Introduction to English Prose’ पुस्तक लिखकर रचा नया कीर्तिमान
- ट्रैक्टर चोर चढ़ा लक्सर पुलिस के हत्थे, सीसीटीवी से चंद घंटों में खुला राज
- हरिद्वार में शिव भक्तों के लिए श्री फाउंडेशन ट्रस्ट (श्री सीमेंट लिमिटेड) द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप एवं जलपान व्यवस्था
- अवैध संबंधों की आड़ में देवर की जमीन हड़पने को प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश, गंडासे से कर दी हत्या
- लक्सर पुलिस ने शिवभक्तों को प्रसाद, पानी और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर निभाया सेवा धर्म,श्रद्धालु हुए गदगद
- कलयुगी बाप बना बेटी का कातिल, शादी के विवाद में नहर में धक्का देकर उतारा मौत के घाट