लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद के द्वारा बजट सत्र विधानसभा के दौरान लक्सर क्षेत्र में बीते वर्ष में हुई अतिवृष्टि आपदा में ग्राम लादपुर कलां के क्षतिग्रस्त पुल व मार्ग के पुनरनिर्माण का मुद्दा सदन में उठाया गया था।

जिसमे मंत्री सिंचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के द्वारा सदन में पहुंच कर मार्ग व पुल के शीघ्र पुनरनिर्माण का आश्वासन दिया गया था। जिसमे आज मौके पर पहुंच कर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग हरिद्वार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

अधिकारियों के द्वारा स्थलीय निरीक्षण के
बाद क्षतिग्रस्त पुल का जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।

विधानसभा सत्र के मामले का संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग की टीम ने लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद व ग्रामीणों के साथ लादपुर कला गांव में पहुँच कर क्षतिग्रस्त पुल का पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने के लिए स्थल निरीक्षण किया।लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि इस पुल के निर्माण होने से क्षेत्र की जनता व कई गाँव को जुड़ने कार्य करेगा।