Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
18 Views
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर आदमपुर में सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली, जहां होली और रमजान के दूसरे जुमे पर हिंदू और मुस्लिम समुदायों ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया।बकाई क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय ने जुमे की नमाज अदा की, वहीं दूसरी ओर हिंदू समुदाय ने होली के रंगों में सराबोर नजर आया। दोनों समुदायों ने एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करते हुए आपसी सौहार्द और एकता का परिचय दिया।

Image 1
Image 2


होली के मौके पर मुस्लिम समाज के लोग ने होली जुलूस का स्वागत किया। ये स्वागत कार्यक्रम सुल्तानपुर आदमपुर के अली चौक के पास नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन व सभासदो अपने कार्यालय पर किया गया ।होली का त्योहार 14 मार्च को शुक्रवार के दिन मनाया गया। हिंदुओ के प्रमुख त्योहारों में से एक होली भी आता हैं होली के दिन हिन्दू वर्ग के लोग खूब रंग खेलते है। हालांकि इस बार होली शुक्रवार व रमजान को होने के कारण जुमे की नमाज भी अदा होनी है। इसको लेकर जुमे की नमाज को एक घंटे बढ़ा दिया गया है। जबकि होली की जुलूस को एक से डेढ़ घंटे पहले समाप्त कराने पर सहमति बन गई है। वहीं इस बार होली के मौके पर जहां राजनीति गरमाई हुई है, वहीं होली के दिन सुल्तानपुर आदमपुर में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा की मिशाल देखने को मिली।होली और रमजान के त्योहार के अवसर पर एकता और भाईचारे का पैगाम देते हुए मुस्लिम समाज सुल्तानपुर आदमपुर की परम्परागत होली जुलूस का स्वागत किया। इस जुलूस का स्वागत अली चौक स्थित बाबू ताहिर हसन के कार्यालय पर किया गया।

इस स्वागत कार्यक्रम को लेकर नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि ताहिर हसन ने बताया कि आपसी एकता भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए सुल्तानपुर आदमपुर के मुस्लिम समाज के लोगो ने हिन्दू भाईयों के संग होली के जुलूस का स्वागत करके एक मोहब्बत के पैगाम को दुनिया भर में भेजा।वहीं होली और जुमे की नमाज़ के लिए हरिद्वार पुलिस हाई अलर्ट पर है।जनपद के संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। इसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सभी थानों को सुरक्षा व्यवस्था के सख्त निर्देश दिए हुए थे।जिसके मध्य नजर कोतवाली क्षेत्र के सभी हिंदू-मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं से बातचीत की गई है।

दोनों समाज के धर्म गुरुओं ने स्वेच्छा से समय में परिवर्तन किया है। समय को इस तरह चेंज किया गया है ताकि आपस में टकराव ना हो। सुल्तानपुर आदमपुर में गंगा-जमुनी तहजीब का बेहतरीन नमूना देखने को मिलता है। यहां हिंदू-मुस्लिम सब मिलजुलकर रहते हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर CCTV कैमरे भी लगाए हैं। साइबर सेल सोशल मीडिया पर निगरानी रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *