12 Views
लक्सर विकासखंड के बुक्कनपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बृहस्पतिवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। लक्सर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुधा त्रिपाठी ने बताया कि कई केंद्रों पर नन्हें मुन्ने बच्चो और उनके अभिभावकों ने बाल मेले में प्रतिभाग किया।

मेले में बच्चों द्वारा चार्ट पेपर पर बनाए हुए विभिन्न प्रकार के चित्रों के साथ ही खिलौने प्रदर्शित किए गए। इनके अलावा बच्चों ने अपने अभिभावकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्री संग मिलकर घर की बेकार चीजों से उपयोगी सामान भी बनाए।

सबने इनकी काफी सराहना की। बाल मेले के दौरान अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन से मोहम्मद जमाल सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री शबनम,आशा, रुपेश,रुबीना,निशा,सविता व आंगनवाड़ी सहायिका महलवती भी मौजूद रही।