लक्सर विधायक मो. शहजाद के प्रस्ताव पर 315 लाख रुपए से बनने वाली चार सड़कों की मंजूर हो गई है। जिससे संबंधित गांव में अब टूटी हुई सड़क पर नहीं चलना पड़ेगा लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर शासन की ओर से काफी समय से टूटी हुई चार सड़कों को 315 लाख रुपए की लागत से बनाने की मंजूरी मिल चुकी है।
उन्होंने कहा मेरे द्वारा जो शासन को प्रस्ताव भेजे गए थे उन विकास कार्य को स्वीकृति मिल चुकी है अब उनके टेंडर कराए जा रहे हैं मेरे द्वारा कार्य धरातल पर कराए जा रहे हैं क्योंकि विकास के बारे में कोई भेदभाव जाति बंधन नहीं है इसीलिए मैंने शासन को चार सड़कों की बनाने का प्रस्ताव भेजा था जिनमें ग्राम रजबपुर में लगभग 66 लख रुपए से स्वीकृत कार्य हुआ है ग्राम अकबरपुर ऊद में लगभग 90 लख रुपए से स्वीकृत कार्य हुआ है ग्राम मोहम्मदपुर बुजुर्ग में लगभग 120 लाख रुपए से स्वीकृत कार्य हुआ है ग्राम नगला खिताब में लगभग 36 लाख रुपए से स्वीकृत कार्य हुए हैं।
उन्होंने कहा लक्सर विधानसभा के ग्रामीणों के द्वारा जो मुझे दावित्य सोपा गया था उसको मैं पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं उन्होंने कहा राज्य योजना 2024 25 के अंतर्गत उपरोक्त कार्यो को स्वीकृति मिल चुकी है उन्होंने यह भी कहा कि आगे जो भी बची हुई सड़के व विकास के कार्य हैं उनको भी बहुत जल्द पूरा कराने की कोशिश की जाएगी ऐसा कोई गांव नहीं होगा जिसमें मेरे द्वारा बिना भेदभाव के विकास कार्य न कराया हो लक्सर विधायक के द्वारा कराई जा रहे कार्यों की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।