हरिद्वार/लक्सर। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर लक्सर पुलिस ने सुल्तानपुर क्षेत्र में डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी वालों, होटल-ढाबों में कार्यरत कर्मचारियों और संदिग्ध रूप से घूमने वाले लोगों की गहनता से जांच की।
पुलिस ने अभियान के दौरान 121 व्यक्तियों का सत्यापन किया जिनमें से मौके पर ही 26 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 व्यक्तियों का मा० न्यायालय चालान 50 हज़ार का अर्थदंड व 20 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए 5 हजार रुपए का संयोजन शुल्क वसूला ।
इस अभियान में लक्सर कोतवाली के अंतर्गत कई टीमें बनाकर सुल्तानपुर क्षेत्र में गहनता से चेकिंग की गई। खासतौर पर बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी व्यक्ति, किरायेदार, गैराज या बाजार में कार्यरत लोग, और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल व्यक्ति अभियान के दायरे में रहे।
पुलिस की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि चारधाम यात्रा जैसे संवेदनशील अवसर पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि किसी भी आपराधिक या असामाजिक तत्व को जिले में प्रवेश करने या छिपने का मौका न मिले।
लक्सर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आस-पास कोई बाहरी व्यक्ति बिना पहचान पत्र या सत्यापन के रह रहा हो, तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें।