Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
5 Views

लक्सर में आर्यन हॉस्पिटल में घुसे नकाबपोश हमलावर, CCTV में कैद हुई सनसनीखेज वारदात

लक्सर, हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने एक निजी हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टर और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। यह वारदात कोतवाली तिराहे के पास स्थित आर्यन हॉस्पिटल में घटित हुई, जो कोतवाली से कुछ ही कदमों की दूरी पर है।

हमले में हॉस्पिटल संचालक डॉ. बाबूराम आर्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी को भी चोटें आई हैं। घटना की पूरी तस्वीर हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

डॉ. बाबूराम के बेटे विकास आर्य ने बताया कि रात करीब सवा तीन बजे दो नकाबपोश बदमाश हॉस्पिटल में घुस आए। दोनों के हाथ में मस्कट जैसे हथियार और एक रस्सी थी। उस समय डॉक्टर बाबूराम मरीज देखकर फुर्सत में बैठे थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

हल्ला सुनकर उनकी पत्नी जाग गईं और जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर बदमाश मौके से फरार हो गए। हमले में डॉक्टर दंपती को गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने तत्काल पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी।

घटना के बाद हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें बदमाशों की घुसपैठ और जानलेवा हमले की पूरी वारदात साफ देखी जा सकती है। बताया गया कि बदमाश लगभग दो घंटे तक हॉस्पिटल परिसर में छिपे रहे और मौका मिलते ही हमला कर दिया। वह सीढ़ियों के रास्ते छत पर चढ़े और हॉस्पिटल में दाखिल हुए।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सबसे चिंता की बात यह है कि वारदात कोतवाली से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश तेज़ कर दी गई है।

फिलहाल घायल डॉक्टर और उनकी पत्नी का इलाज जारी है और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *