लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध सट्टा गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सलीम को लक्सर क्षेत्र में सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के पास से सट्टे की पर्चियां,पेन और 790 रुपये की नकदी बरामद हुई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में सट्टा गतिविधियों की सूचना मिलने पर टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान सलीम पुत्र अशरफ निवासी राधा स्वामी सत्संग भवन लक्सर जनपद हरिद्वार को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ गेम्लिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई से लक्सर क्षेत्र में सट्टा संचालकों में हड़कंप मच गया है। कोतवाली पुलिस ने ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रखने की बात कही है।