आज दिनांक 29 जून 2025 को जनपद हरिद्वार के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जा रही है।

परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं और परीक्षा केन्द्रों के बाहर तैनात किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारी एवं अधिसूचना इकाई के अधिकारीगण केन्द्रों के आसपास संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

पुलिस प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके।