मिशन लगाम के तहत चार युवकों पर पुलिस एक्ट में चालान, कार सीज
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बलेनो कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंटबाजी करते चार युवकों की करतूत हरिद्वार पुलिस की नज़र में आ गई। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मिशन लगाम के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को चौकी गैस प्लांट बुलाया।
स्टंटबाजी में इस्तेमाल बलेनो कार को मौके पर सीज कर दिया गया तथा चारों युवकों का पुलिस एक्ट में चालान काटा गया। पुलिस ने युवकों को कड़ी चेतावनी दी और भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की सख्त हिदायत दी। युवकों ने अपने कृत्य पर माफी मांगी है।
आरोपी युवक –
1️⃣ जावेद पुत्र इरशाद
2️⃣ अरसलान पुत्र मनोव्वर
3️⃣ आसिफ पुत्र राशिद
4️⃣ जुनैद पुत्र भूरा (चालक)
सभी निवासी ग्राम सलेमपुर, रानीपुर
हरिद्वार पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि सड़क पर स्टंटबाजी करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।