लक्सर तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने आम जनता की समस्याएँ खुद मौके पर सुनीं। इस दौरान कुल 77 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज की गईं।

तहसील दिवस में ग्रामीणों ने भूमि विवाद, पेंशन, राशन कार्ड, बिजली-पानी, चकबंदी की समस्या जैसी कई मुद्दों को अधिकारियों के सामने रखा। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण ही प्रशासन की प्राथमिकता है। तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी लक्सर समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


