हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस ने अवैध देह व्यापार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक और बड़ा खुलासा किया है।
मंगलवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और थाना सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने सिडकुल क्षेत्र स्थित HMT ग्रांड होटल में छापा मारकर देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में मौके से 4 महिलाएं और 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि होटल में दलाल नितिन द्वारा अन्य राज्यों से युवतियां बुलाकर जिस्मफरोशी का रैकेट चलाया जा रहा था। दलाल का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ बताया जा रहा है, जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल से भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इस मामले में थाना सिडकुल में अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान होटल संचालक फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। एसएसपी डोबाल ने साफ कहा है कि जनपद में किसी भी कीमत पर इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस अपील:हरिद्वार पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी इस तरह की अवैध गतिविधि की सूचना मिले तो तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें।