लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक की पहचान मुकेश कोठारी (38 वर्ष), निवासी जगजीतपुर के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों के मुताबिक वह बैंक से लिए गए लोन की किश्तें समय पर न चुका पाने के कारण लंबे समय से मानसिक तनाव में था।
मामला शाहपुर भोगपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास का है, जहां शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने खेत में शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही भिक्कमपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रथम दृष्टया पुलिस को आशंका है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की होगी। हालांकि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
मृतक के परिवार ने पुलिस को बताया कि मुकेश ने कुछ समय पहले एक बैंक से लोन लिया था, लेकिन वह उसकी किश्तें नहीं चुका पा रहा था। इसी बात को लेकर वह काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। परिवार को शक है कि इसी तनाव में आकर उसने खुदकुशी जैसा बड़ा कदम उठा लिया।
बताया जा रहा है कि मृतक मुकेश दो बच्चों का पिता था। अचानक घटी इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।
भिक्कमपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा।


