लक्सर/ क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेहनद्पुर सुठारी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल शोध मेले का आयोजन किया गया। जिसमें काफी बच्चों ने भाग लिया विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के प्रदर्शनिया लगाकर अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। वही छात्राओं ने संख्याओ का जोड़ करने वाली मशीन, गुना की मशीन और अपनी कलाकारी से भाग करने की मशीन रंगगोली चित्रहार और मिट्टी से कुछ प्रोजेक्ट बनाएं। बच्चों ने कविताएं और तरह-तरह के प्रोजेक्ट बनाएं सभी बच्चों ने अपनी कला कार्य दिखाई और इसी मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नेहंदपुर ग्राम प्रधान विजयपाल मौजूद रहे। प्रधान अध्यापक इसरार अहमद, प्रधान अध्यापक अखलाक नेहनपुर सुठारी, प्रधान अध्यापक मनोज कुमार, रीता देवी, अध्यापक प्यारेलाल मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को मोटिवेशन देने के लिए किया जाता है। इसमें बच्चों के अंदर जो कलाएं छुपी रहती है वह इस मेले के माध्यम से बच्चे दिखा पाते हैं। नेहंदपुर प्रधान अध्यापक मनोज कुमार ने बताएं कि आज हमारे यहां मेले का आयोजन किया गया है। मेले में पहुंचे सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहां कि बच्चों ने इस मेले को बहुत खूबसूरती से सजाया है। अच्छा लगा कि राज्य के उच्च प्राथमिक विद्यालय नेहंदपुर में आज बाल शोध मेले का आयोजन हुआ है। इस मेले को बड़े ही खूबसूरती से सजाया गया है और बहुत से प्रोजेक्ट, गेम, कविताएं लिखी सुनाई व लिखी गई है। वही इस दौरान कार्यकर्म मौजूद रहे प्राथमिक विद्यालय नेहंदपुर सुठारी मजहर हसन, अनिल कुमार, संगीता देवी, रेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending
- लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,270 Alprazolam टैबलेट और 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद
- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
- त्योहारों से पहले लक्सर में मिठाईयों पर बड़ी छापेमारी, मोबाइल लैब से मौके पर जांच
- डॉ भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी से भड़के कार्यकर्ता, लक्सर में भीम आर्मी ने अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला फूंका
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन*
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन
- कांग्रेस की विधायक से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों वन गुर्जर समाज के लोग
- ईमली खेड़ा गाँव में पटाखों का गोदाम जब्त, दीपावली से पहले कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई