51 Views

लक्सर कोतवाली में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर सोमवार को एक गोष्ठि का आयोजन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के अधिकारों, अल्प संख्यक समुदाय के लोगो के कल्याण के लिये राज्य व केन्द्र सरकार की ओर से चलायी जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं संवैधानिक अधिकारों में प्रचलित कानून, नियम व सुविधाओं आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की समस्या पूछी व उनका समाधान किया गया। सभी को आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने के साथ भारत की एकता अखंडता अक्षुण्य बनाये रखने की अपील की गयी। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से जारी पुस्तिकाए वितरित की गयीं ।के साथ ही उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिये उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप्प, व घर बैठे ई-एफ0आई0आर0 दर्ज करने की सुविधा हेतु लोगों को जागरुक किया गया।इस मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय के समस्त लोग व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *