43 Views

लक्सर में मंगलवार को आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आमजा) की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष प्रवीण सैनी द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अनेक पदाधिकारी और सदस्यों की घोषणा की गई। इस दौरान प्रवीण सैनी ने कहा की संगठन हमेशा पत्रकारों के हित के लिए आवाज उठाता है और आगे भी उठाता रहेगा। वर्तमान समय में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ हर स्तर से इंसाफ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व जिला उपाध्यक्ष जाने आलम ने की उन्होंने कहा कि वह पत्रकार हित में हर संभव प्रयास करेंगे।
मंगलवार को आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की लक्सर स्थित कार्यालय पर बैठक की गई। इस दौरान महामंत्री संजय धीमान ने अनेक पदाधिकारी और सदस्यों के नाम की घोषणा का प्रस्ताव लाया। जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया। इसके बाद अध्यक्ष प्रवीण सैनी ने रजनीश सैनी, इस्लाम प्रधान, और विनोद धीमान को उपाध्यक्ष बनाया गया। जोनी चौधरी को संगठन सचिव, कृष्णकांत शर्मा को प्रचार सचिव, राजीव नामदेव को समारोह सचिव, नीरज शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मो साजिद को सचिव, श्याम राठी, रामगोपाल सैनी, अनिल वर्मा, प्रवीण कश्यप, राजेश लांबा, राहुल सैनी, गुलशन आजाद, फारूक और सत्यम को सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सूरज सिंह ने संगठन की मजबूती के लिए कोष एकत्र करने की बात कही। महासचिव संजय धीमान ने कहा कि संगठन में प्रत्येक सदस्य एक दूसरे के सहयोग के लिए काम करे। संगठन में कोई भी भेदभावपूर्ण व्यवहार न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *