फुरकान अंसारी की रिपोर्ट
आज दिनाँक 11/01/2024 को द हंस फाउण्डेशन की ओर से लक्सर एक क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरगाहपुर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें द हंस फाउण्डेशन की तरफ से “डॉ० आनन्द राज’ की उपस्थिति में निशुल्क सेवा प्रदान की गई, जिसमें लगभग 195 रोगियों की आंखो की जांच कर दवाइयां दी गई एवं चश्में की व्यवस्था की गई| जिसमे से 45 रोगियों को मोतियाबिंद से पीड़ित है इन रोगियों का हंस फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा इस उपलक्ष में द हंस फाउण्डेशन लक्सर हरिद्वार से परियोजना समन्वयक “मोहम्मद साजिद’ व डॉक्टर राजीव कुमार डॉक्टर सिद्धार्थ भारद्वाज, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पासवान, राहुल गुप्ता, ऐश्वर्या मैती, मानसी रावत, , फार्मासिस्ट अमित सिंह, आशीष लेखवाल, लैब – तकनीशियन, नेहा रतूड़ी व राजेश चौहान एवं ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह उपस्थित रहे व अपनी सेवायें प्रदान की