लक्सर कोतवाली क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का हुआ खुलासा एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में लक्सर पुलिस ने महिला हत्या प्रकरण का सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 जुलाई 2025 को सन्तनगर कॉलोनी में आम के बगीचे में ट्यूबवेल के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त सरोज पत्नी स्व. रामपाल निवासी नई बस्ती शिवपुरी, कोतवाली लक्सर के रूप में हुई।
उधार के पैसों से खड़ी हुई मौत
परिजनों से पूछताछ में मृतका की पुत्री ने बताया कि सरोज बीते 5 जुलाई को अपनी उधारी के पैसे लेने जसवीर पुत्र नकली राम के पास गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई शुरू की।

एसएसपी हरिद्वार के दिशा-निर्देश पर एसपी देहात व सीओ लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फिल्ड यूनिट के सहयोग से साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी जसवीर को बैरागी कैंप, कनखल से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी जसवीर ने खुलासा किया कि वह शेयर मार्केट और ट्रेडिंग में पैसा लगाता था। मृतका सरोज से जान पहचान होने पर उसने सरोज से पैसे लेकर शेयर मार्केट में लगाए थे। नुकसान होने के बाद सरोज लगातार अपने पैसे वापस मांग रही थी। बार-बार पैसे मांगने और गांव में हंगामा करने से परेशान होकर जसवीर ने सरोज की हत्या की योजना बनाई।
घर बुलाकर की हत्या, शव फेंक कर हुआ फरार
आरोपी ने सरोज को पैसे लौटाने के बहाने अपने घर बुलाया और मौका देखकर मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को घर में छिपाकर उसने मृतका के मोबाइल से परिजनों को भ्रामक मैसेज भेजे। फिर रात के अंधेरे में शव को मोटरसाइकिल पर रखकर आम के बगीचे में फेंक आया।
पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने आत्महत्या के दो नोट लिखे और शहर छोड़ कर भागने की फिराक में था। लेकिन हरिद्वार पुलिस ने उसे समय रहते दबोच लिया।
बरामद सामान
पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मृतका का मोबाइल फोन, आरोपी की खून से सनी शर्ट, मृतका की चप्पल, दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, आत्महत्या के लिए लिखे दो नोट, एग्रीमेंट की छायाप्रति और एक पिट्ठू बैग बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आगे बढ़ा दी है।
पुलिस की कार्रवाई से परिजन संतुष्ट
एसएसपी हरिद्वार ने टीम की इस सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई ही पुलिस की प्राथमिकता है।


