हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा पथरी क्षेत्र में पथरी पुलिस ने चरस की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 508 ग्राम चरस बरामद की गई। बाजार में जिसकी कीमत लाख रुपये आंकी गई है।
मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 को कामयाबी दिलाने के लिए हरिद्वार पुलिस का बड़ा वार — थाना पथरी पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान एक चरस तस्कर को धर दबोचा।

पुलिस टीम ने कटारपुर–फेरुपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान राजकुमार शर्मा पुत्र रमेश चंद्र निवासी रानीगली, भूपतवाला, थाना कोतवाली नगर को 508 ग्राम अवैध चरस, एक तराजू और ₹4200 नगद के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय था।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत पथरी पुलिस लगातार क्षेत्र में सक्रिय निगरानी और चेकिंग अभियान चला रही है, ताकि नशा तस्करों की कमर तोड़ी जा सके।


