लक्सर कोतवाली क्षेत्र में 12 जुलाई रायपुर लक्सर क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए सनसनीखेज हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोतवाली लक्सर पुलिस ने युवक पर सरेआम चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल अवैध चाकू भी बरामद किया है।
घटना ऐसे हुई थी
08 जुलाई को रायपुर निवासी खलील ने कोतवाली लक्सर में तहरीर दी थी कि उसके बेटे सोनू पर आरोपी बाजिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया। सोनू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर आरोपी बाजिद पुत्र असलम, निवासी रायपुर लक्सर, सद्दाम पुत्र खलील, निवासी रायपुर लक्सर
को पकड़ने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मान्य.न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


